सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का मामला, डाटा हैक हुआ या फिर चुराकर बेच डाला रिकार्ड!

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 03:00 PM (IST)

हमीरपुर: पहली बार विवादों में आई कक्षा छठी व 9वीं में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों के अभिभावकों को शातिर लोगों के कॉल आने के मामले थम नहीं रहे हैं। प्रदेश के ही सैकड़ों बच्चों के अभिभावकों को सैनिक स्कूल में बच्चे की शर्तिया एडमिशन दिलाने की एवज में 10,000 रुपए की मांग की जा रही है, लेकिन मामला सुर्खियों में आने के बाद भी शातिर लोग खामोश नहीं बैठ रहे हैं। सवाल यही उठ रहा है कि डाटा कहां से लीक हुआ है, जिस पर अब तक पर्दा पड़ा है। जानकारी के अनुसार पूरे देश में सैनिक स्कूल प्रबंधन द्वारा दिल्ली की एक एजैंसी के जिम्मे प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दी गई है, जहां अभ्यर्थियों का पूरा डाटा स्टोर किया होता है। साइबर क्राइमविशेषज्ञों की मानें तो जहां पर डाटा स्टोर हुआ है, वहीं से वैबसाइट हैक कर या तो डाटा लीक हो सकता है या फिर पैसों के लिए किसी कर्मचारी द्वारा डाटा चुराकर बेचने से ऐसा संभव है, क्योंकि देश के कई राज्यों में अभिभावकों को ऐसी फेक कॉल आ रही हैं।

जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को प्रवेश परीक्षा के आयोजन के एक सप्ताह बाद ही दूसरे राज्यों में बच्चों के अभिभावकों को ऐसी फोन कॉल्स आनी शुरू हो गई थीं, जिस पर सैनिक स्कूल हैडक्वार्टर ने भी अभिभावकों को सतर्क रहने की चेतावनी दे दी थी तथा दिल्ली की संबंधित एजैंसी को भी इस बारे में सूचित कर रिपोर्ट मंगवाई है। अब तक संबंधित एजैंसी की रिपोर्ट नहीं आई है और न ही एजैंसी की ओर से वैबसाइट हैक होने की कोई रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News