नूरपुर में हिमाचल सरकार की ये योजना बनी जरूरतमंद मरीजों का सहारा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 07:47 PM (IST)

नूरपूर (संजीव महाजन): केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान योजना चलाकर मरीज का 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। उसी तर्ज पर प्रदेश में हिमकेयर योजना आरम्भ की गई है। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सहारा योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ऐसी अनूठी पहल है, जिसके तहत प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ऐसे लोग जो 8 घातक रोगों (कैंसर, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसिमिया व गुर्दे की बीमारी इत्यादी) से ग्रस्त हैं, उनके इलाज तथा देखभाल के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर 3 हजार रुपए की राशि प्रतिमाह सीधे लाभार्थी के खाते में जमा की जा रही है। नूरपूर विधानसभा में करीब 500 मरीज इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
PunjabKesari

क्या कहते हैं लाभार्थी
लाभार्थी निक्को देवी पत्नी पुरुषोत्तम ने कहा कि हम गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मेरे पति बहुत बीमार थे। जब वे अस्पताल गए तो डाॅक्टर ने ऑप्रेशन के लिए कहा। हमारा हैल्थ कार्ड बना होेने के चलते मेरे पति का सहारा स्कीम के अन्तर्गत नि:शुल्क इलाज और ऑप्रेशन हुआ। वहीं अनिल मिंटू ने कहा कि मेरी पत्नी बीमार थी। हमने टैस्ट करवाए और पठानकोट के एक अस्पताल में इलाज के लिए 60-65 हजार रुपए खर्च बताया गया। फिर हमने जसूर बौड में विजय अस्पताल में दिखाया तो उन्होंने कहा कि आपका अगर हैल्थ कार्ड बना है तो फ्री में इलाज हो जाएगा। हमने आयुष्मान कार्ड बनवाया हुआ था और इस अस्पताल को कुछ समय पहले ही मान्यता मिली थी, जिसकी वजह से फ्री में इलाज हो गया। उक्त सभी ने इस योजना के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News