7वें वेतन आयोग को लागू न करने की मांग पर ग्रामीण डाक सेवकों ने बोला हल्ला

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 03:29 PM (IST)

नाहन(सतीश): 7वें वेतन आयोग कार्यों को लागू न करने से खफा ग्रामीण डाक सेवकों ने नाहन में हल्ला बोला है। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक के बैनर तले जिला स्तर पर आयोजित इस प्रदर्शन में जिला भर से दर्जनों ग्रामीण डाक सेवकों ने हिस्सा लिया। ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल के चलते आज जिला भर में ग्रामीण डाकघर बंद रहे। ग्रामीण डाक सेवकों का आरोप है कि सरकार द्वारा साल 2015 में गठित कमलेशचंद्रा कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया जा रहा है। डाक सेवकों ने साफ किया कि मांग पूरी न हो आंदोलन लगातार जारी रहेगा। पिछली 22 मई से ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News