सबसे तेज दौडऩे लगाएं, 6000 रुपए का नकद पुरस्कार पाएं

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 04:55 PM (IST)

चम्बा (सुशील): पुलिस मैदान बारगाह में 4  दिसम्बर को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसका आयोजन जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा किया जाएगा। यह प्रतियोगिता दो वर्गों के लिए होगी। इसमें 13 से 15 व 16 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के धावक हिस्सा ले सकते हैं। नकद इनाम राशि दौड़ प्रतियोगिता में तीन हजार तथा पांच हजार मीटर की दौड़ होगी। इच्छुक धावक इसमें हिस्सा ले सकते हैं। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी प्रदीप धीमान ने बताया कि जिला चम्बा से संबंधित युवा व युवतियां 4 दिसम्बर को सुबह 10 बजे पुलिस मैदान बारगाह में स्थित जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

प्रतिभागी अपनी आयु की पुष्टि के लिए आयु प्रमाण पत्र व दसवीं के प्रमाण पत्र की मूल प्रति व एक फोटो तथा आधा कार्ड साथ लाएं इसके अलावा इनामी राशि साधारण बस किराया व भत्ता प्रतिभागी के बैंक खाते में जमा करवाया जाएगा। इसलिए हर प्रतिभागी अपना बैंक खाता संख्या आई.एफ.एस.सी. कोड सहित लाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 6 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर 5 हजार रुपए व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 4 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ इनका चयन जिला हमीरपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय इनामी राशि प्रतियोगिता के लिए होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News