NGT के आदेशों का हो रहा पालन, अवैध कब्जाधारियों के काटे जा रहे कनेक्शन (Video)

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 02:30 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल प्रदेश की शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी सिरमौर जिला के पांवटा साहिब पहुंची। वीरवार देर शाम उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार एनजीटी व कोर्ट के आदेशों की पूरी पालना कर रही है, जिसके तहत राज्यभर में अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 


उन्होंने कहा कि आदेशानुसार अवैध कब्जाधारकों के बिजली और पानी के कनेक्शन काटे जा रहे है। साथ ही कई अवैध कब्जे भी हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा TCP में बदलाव के बाद प्रदेश भर में होटल मालिकों को एक माह की छूट सरकार द्वारा दी गई थी, परंतु उसकी पालना नहीं की गई। चौधरी ने कहा कि प्रदेश में शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार गंभीर है। करोड़ों रुपए का बजट विकास कार्यों पर खर्च किया जा रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News