पांवटा साहिब मतगणना केंद्र पर दूसरे दिन भी हंगामा, कांग्रेस नेता की पुलिस के साथ नोकझोंक

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 09:27 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूराे): पांवटा साहिब में जिला परिषद के मतगणना के दौरान दूसरे दिन भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ही मतगणना कक्ष में घुसने का प्रयास कर रहे थे, जिनको पुलिस बल ने मतगणना कक्ष से बाहर निकाला। जानकारी अनुसार पांवटा साहिब के तारूवाला स्कूल में रविवार को जिला परिषद की मतगणना चल रही थी। जिला परिषद मतगणना में रामपुर भारापुर वार्ड में कांग्रेस समर्थित ओम प्रकाश ने भाजपा के मनीष को 174 मतों से हराया। इसके बाद भाजपा समर्थित मनीष ने एसडीएम एलआर वर्मा से दोबारा से लिखित में मतगणना की मांग की। इसके बाद एसडीएम ने दोबारा मतगणना की मांग स्वीकार की। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्कूल गेट के बाहर हंगामा किया।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय बहादुर, पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, ज्ञान चंद व अनिंदर सिंह नौटी मतगणना स्थल पर पहुंच गए। बाद में डीएसपी ने समझा-बुझा कर उन्हें मतगणना केंद्र से बाहर निकाला लेकिन कांग्रेस नेता अनिंदर सिंह स्कूल की दीवार फांद कर मतगणना कक्ष तक पहुंच गए। इसके बाद डीएसपी व पुलिस जवानों ने उन्हें बाहर निकाला। इस दौरान डीएसपी व कांग्रेस नेता के बीच नोकझोंक हो गई। दोबारा से मतगणना के बाद भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने जीत हासिल की। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि कुछ लोग मतगणना कक्ष में घुसने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें रोककर बाहर किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News