RTO शिमला और बस चालक का ऑडियो वायरल, बिना चालान लाइसेंस रख ड्राइवर को दिखा रहा धौंस(Video)

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 11:52 AM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में RTO शिमला और बस चालक का एक ऑडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दोें कि इस ऑडियो क्लिप में लाइसेंस की बात हो रही है। इतना ही नहीं इस ऑडियो क्लिप में चालक RTO पर बिना चालान लाइसेंस जब्त करने का आरोप लगा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News