पाैने 8 करोड़ का सोना बिना बिल के पकड़े जाने पर व्यापारी से वसूला 42.79 लाख का जुर्माना
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 11:44 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): आबकारी एवं कराधान विभाग के सैंटर जोन ऊना ने एक आभूषण व्यवसायी को 42 लाख 79 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला है। जानकारी देते हुए ज्वाइंट कमीश्नर नवींद्र सिंह ने बताया कि असिस्टैंट कमीश्नर डाॅ. वीरेन्द्र दत्त शर्मा, एएसटीईओ सतीश कुमार, दलीप चंद, सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल चेतन, रामप्रकाश व विभागीय कर्मी अशोक कुमार पर आधारित टीम ने 26 मई को हमीरपुर जिला के बड़सर में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया, जिसमें 12.315 किलोग्राम के स्वर्ण आभूषण व हीरा जड़ित ज्वैलरी मिली। जांच के दौरान संबंधित व्यक्ति कोई बिल या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। विभाग की टीम ने तमाम आभूषणों को कब्जे में लेकर इसमें कार्रवाई शुरू की। आभूषणों का मूल्यांकन किया गया तो यह 7 करोड़ 86 लाख रुपए से अधिक के पाए गए। इस पर विभाग ने 42 लाख 79 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है। जुर्माने के बाद गाड़ी सहित जब्त किए गए आभूषणों को संबंधित व्यक्ति को सौंपा गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here