बर्फबारी होने तक सैलानियों के लिए खुला रहेगा रोहतांग दर्रा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 10:12 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): 13058 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में पर्यटकों की आवाजाही सुचारू रहेगी। प्रशासन बर्फबारी होने तक रोहतांग दर्रे को सैलानियों के लिए बहाल रखेगा। इससे पहले प्रशासन ने निर्णय लिया था कि 16 नवम्बर तक ही सैलानी ऑनलाइन परमिट लेकर रोहतांग जा सकेंगे लेकिन अब मौसम साफ रहने तक दर्रा सैलानियों के लिए खुला रहेगा। कुल्लू-मनाली आने वाले सैलानियों के लिए रोहतांग दर्रा इन दिनों पहली पसंद बना हुआ है। हालांकि अटल टनल बनने के बाद रोहतांग की महत्ता कम हुई है, लेकिन इन दिनों बर्फ के दीदार करने के चलते सैलानी रोहतांग का रुख कर रहे हैं। मंगलवार को बीआरओ की सड़क मुरम्मत के चलते रोहतांग बंद है लेकिन बुधवार को दर्रे में पर्यटकों का मेला लगेगा।

प्रशासन ने परमिट लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया को जारी रखा है। प्रशासन ऑफ लाइन परमिट देने पर भी विचार कर रहा था लेकिन अब फिर से पर्यटक ऑनलाइन ही परमिट प्राप्त कर सकेंगे। प्रशासन हर रोज 400 डीजल व 800 पैट्रोल इंजन वाहन रोहतांग दर्रे के लिए भेज रहा है। पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों की आमद बढ़ी है। हालांकि हर रोज पर्यटक मनाली आ रहे हैं लेकिन वीकैंड में संख्या बढ़ रही है। पर्यटन कारोबारी दीपक चौहान व अमर ने बताया कि वीकैंड में पर्यटकों की आमद बढ़ रही है। रोहतांग के पर्यटन कारोबारी सुरेंद्र व पूर्ण ने बताया कि दर्रे में एक फुट से अधिक बर्फ  जमा है। उन्होंने बताया कि आज दर्रा बंद है तथा पर्यटक न आने से सुनसान है लेकिन बुधवार को पर्यटकों का मेला लगेगा।

एसडीएम मनाली डाॅ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मौसम साफ रहने तक रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल रहेगा। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को परमिट ऑनलाइन ही दिए जाएंगे। इन दिनों मौसम साफ है और पर्यटक खिली धूप के बीच रोहतांग में बर्फ का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि दर्रे में पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News