रोहतांग की बुकिंग साइट हैक होने से खलबली!

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 02:59 PM (IST)

मनाली: धरती के स्वर्ग के नाम से विख्यात रोहतांग के दीदार के लिए वहां तक पहुंचने की बुकिंग को बनाई साइट को हैकरों ने हैक किया या माजरा कुछ और है। शुक्रवार को उस समय खलबली मच गई, जब बुकिंग साइट पर 400 की जगह 401 बुकिंग दर्शाई  गई। दरअसल रोहतांग जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग का प्रावधान है। हर रोज कुल 1200 गाड़ियां रोहतांग भेजी जाती हैं। इनमें 800 पैट्रोल और 400 डीजल वाहन शामिल रहते हैं। हर रोज 2 चरणों में बुकिंग प्रक्रिया निपटाई जाती है। दिन को 12 से 3 बजे तक 600 और शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक 600 वाहन बुक होते हैं। 


इनमें 400 पैट्रोल और 200 डीजल वाहन रहते हैं। शुक्रवार को पहले चरण की बुकिंग के दौरान बुकिंग साइट पर पैट्रोल के 400 वाहनों की जगह 401 वाहन बुक दर्शाए गए। वहीं 401 वाहनों की बुकिंग ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वेबसाइट में हुई गड़बड़ी को लेकर हालांकि इस पर स्पष्टीकरण अभी तक नहीं हो पाया है, लेकिन उपायुक्त कुल्लू यूनुस की मानें तो यह एक तरह की अफवाह है। ऐसा कुछ भी नहीं है। रोहतांग के दीदार को पर्यटकों में मारामारी का आलम है। कई सैलानियों को रोहतांग तक पहुंचने का मौका ही नहीं मिल पाता, ऐसे में उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News