एक्सपर्ट लर्निंग सैंटर में हुआ विज्ञान व गणित का महाकुंभ

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 06:15 PM (IST)

रोहड़ू: एक्सपर्ट लर्निंग सैंटर रोहड़ू में विज्ञान व गणित का महाकुंभ आयोजित किया गया। इस महाकुंभ में पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार अजय कुठियाला तथा सामाजिक कार्यकत्र्ता हरबंस लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दीं। एक्सपर्ट लॄनग सैंटर के चेयरमैन बच्चन सिंह गंगटूवान ने बताया कि सैंटर में पिछले 15 दिनों से विज्ञान व गणित कार्यक्रम पर बच्चों को तैयार किया जा रहा था, जिसमें रामपुर, ठियोग व नवोदय विद्यालय सहित रोहड़ू क्षेत्र के कई स्कूलों के 362 बच्चे भाग ले रहे थे। उन्होंने बताया कि 15 दिनों के बाद जूनियर व सीनियर वर्गों में विज्ञान व गणित का महाकुंभ आयोजित किया गया जिसमें सीनियर वर्ग में 11 बच्चों तथा जूनियर वर्ग में 10 बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

उन्होंने कहा कि जूनियर व सीनियर वर्ग में सिलैक्ट हुए इन बच्चों में से भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को ईनामी राशि के साथ स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे तविश को 10 हजार रु पए की नकद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जबकि दूसरे स्थान पर रही अश्रिया को 5 तथा तीसरे स्थान पर रही उज्ज्वला को 3 हजार की राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे पीयूष को 10 हजार रुपए व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जबकि दूसरे स्थान पर यदार्थ को 5 हजार व स्मृति चिन्ह तथा तीसरे स्थान पर रहे जमीन को 3 हजार रुपए व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News