पांवटा साहिब-शिलाई NH पर वैन पर गिरी चट्टानें, बाल-बाल बचे 2 लोग
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 06:08 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोग किस तरह का जानलेवा जीवन जी रहे हैं, इसका एक बड़ा उदाहरण रविवार को उस समय सामने आया, जब एनएच निर्माण कर रही कंपनी द्वारा अवैज्ञानिक तरीके से की जा रही कटिंग के चलते पहाड़ी से चट्टानें गिरीं और सड़क पर वैन का कचूमर निकल गया। गनीमत यह रही कि वैन में सवार दोनों लोग समय रहते उतर कर भाग गए, जिससे उनकी जान बच गई। एक सप्ताह पूर्व इसी क्षेत्र में एक युवक की उपर से पत्थर गिरने से मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके न तो प्रशासन जाग रहा है, न सरकार और न ही सरकार के स्थानीय नुमाइंदे। परिणामस्वरूप रोजाना क्षेत्र के लोग खतरनाक सफर कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नैशनल हाईवे-707 बद्रीपुर-गुम्मा का निर्माण कार्य पिछले करीब 2 वर्ष से चल रहा है, लेकिन कार्य करने वाली कंपनियां नियमों को ताक पर रखकर बेतरतीब ढंग से काम कर रही है। कटिंग के दौरान ऊपर की तरफ सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं, जिससे रोजाना पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। यहां सुरक्षा के कोई पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए हैं और न ही वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है।
रविवार को उक्त डेंजर प्वाइंट से जैसे ही एक वैन निकल रही थी तो अचानक ऊपर से पत्थर गिरने लगे। पत्थर गिरते देख वैन में सवार दोनों लोग वैन से उतर कर भाग गए। मात्र 10 सैकेंड के भीतर वैन का चट्टानों तले दबने से कचूमर निकल गया। समाजसेवी नाथू राम चौहान ने कहा कि वह लंबे समय से जनता के लिए लड़ रहे हैं लेकिन प्रशासन, मंत्री और सरकार सुध नहीं ले रहे हैं। शिलाई के एसडीएम सुरेश सिंघा ने बताया कि संबंधित कंपनियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here