गोहर में बस स्टैंड के सामने गिरी चट्टानें, लोगों में मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 01:00 AM (IST)

गोहर: गोहर बस स्टैंड के सामने गोहर-पंडोह सड़क पर सुबह भारी मलबा सड़क पर आ गिरा और एक रोड रोलर पर भी चट्टान गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। सुबह लगभग 9 बजे बस स्टैंड के सामने मलबा गिरना शुरू हुआ और कुछ ही देर में यहां देखते ही देखते एक बहुत बड़ी चट्टान सड़क पर आ गिरी, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गौरतलब है कि आजकल गोहर में गोहर-पंडोह सड़क की चौड़ाई का कार्य प्रगति पर है और आए दिन यहां मलबा गिरता ही रहता है।
PunjabKesari
चट्टान के नीचे दब सकती थीं जे.सी.बी.
जिस स्थान पर यह मलबा गिरा है, वहां ठेकेदार की 3 जे.सी.बी मशीनें, 1 ट्रैक्टर व 1 रोड रोलर खड़ा था। अगर बड़ी चट्टान 2 फुट आगे-पीछे गिरती तो जे.सी.बी. दब सकती थीं। लोगों का मानना है कि यह प्वाइंट खतरनाक हो गया है, स्थानीय प्रशासन को इस स्थान पर एहतियातन बोर्ड लगा देना चाहिए ताकि सभी आने-जाने वाले सतर्क रहें। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News