दर्दनाक हादसा : शिमला के कुपवी में कार पर गिरी चट्टान, 2 चचेरे भाइयाें की मौके पर मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 06:48 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला जिला के अंतर्गत आते थाना क्षेत्र कुपवी में हुए एक दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 महिलाएं घायल हुई हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद सवा 3 बजे के करीब कुपवी-देईया मार्ग पर जा रही एक आल्टो के10 कार (एचपी 08सी-4800) पर चट्टान गिर गई, जिसके चलते गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में 4 लोग (2 पुरुष व 2 महिलाएं) सवार थे। इनमें से 2 लोगों सुनील (42) पुत्र संतराम व प्रकाश (48) पुत्र स्व. सही राम निवासी गांव सनत, डाकघर भालू, तहसील कुपवी, जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुनील की पत्नी सुमन व प्रकाश की पत्नी गुलाबी देवी घायल हो गई हैं।

दोनों घायल महिलाओं को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल कुपवी भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार उक्त चारों लोग देहा में शादी समारोह से घर वापस आ रहे थे कि घर से कुछ ही दूरी पर धोताली नामक स्थान पर हादसे का शिकार हो गए। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कुपवी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई में जुटे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतकों में दोनों व्यक्ति चचेरे भाई बताए गए हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News