रॉबर्ट होंगे तिब्बत के लिए अमेरिका के विशेष समन्वयक

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 08:32 PM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): ट्रम्प प्रशासन ने अमेरिका के ब्यूरो ऑफ डेमोक्रेसी, ह्यूमन राइट्स और लेबर के सहायक सचिव रॉबर्ट ए. डेस्ट्रो को तिब्बत के मुद्दों के लिए नया विशेष समन्वयक नियुक्त किया है। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नव नियुक्त समन्वयक चीन और दलाईलामा या उनके प्रतिनिधियों के बीच संवाद को बढ़ावा देने के अमेरिकी प्रयासों का नेतृत्व करेंगे। वह तिब्बतियों की धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषाई पहचान की रक्षा और उनके मानवाधिकारों का सम्मान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। डेस्ट्रो तिब्बती शरणार्थियों की मानवीय जरूरतेें पूरा करने, तिब्बती समुदायों के सतत आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के अमेरिकी प्रयासों को भी बढ़ावा देंगे। रॉबर्ट ए. डेस्ट्रो ने अपने ट्वीट में कहा है कि तिब्बती मुद्दों के लिए विशेष समन्वयक के रूप में सेवा का मौका मिलने पर मैं गौरवान्वित हूं। मैं चीन और उसके बाहर तिब्बत के मानवाधिकारों और मूलभूत स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर के तिब्बतियों और हमारे सहयोगियों को एकजुट के लिए तत्पर हूं। वहीं, तिब्बती समुदाय और तिब्बत समर्थक समूहों ने इस नियुक्ति का स्वागत किया है। सांसद दोरजी त्सटन ने कहा कि इस नियुक्ति से साफ है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके लोग चीन की कठोर शासन व्यवस्था, तिब्बत में दशकों से चल रहे उत्पीडऩ उत्पीडऩ और विश्व स्तर पर इसके बुरे प्रभाव का विरोध करके लोकतंत्र और स्वतंत्रता को बनाए रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News