सुंदरनगर के NH-21 पर सड़क हादसा: ट्रक व बाइक की जोरदार टक्कर में एक PGI रेफर

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 02:35 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर एक सड़क हादसा हो गया है। जहां एक ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर में 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भर्ती करवाया गया। जहां एक युवक की हालत नाजुक होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। हादसा बुधवार दोपहर एनएच-21 पर स्थित चमुखा के पास हुआ है।
PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक हादसे के समय ट्रक(एचपी-36डी-2087) सुंदरनगर से बिलासपुर व बाइक( नंबर एचपी-31बी-9081) बिलासपुर से सुंदरनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान जब बाइक चमुखा के नजदीक पंहुची तो सामने से आ रहे ट्रक से टक्करा गई। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है औरहादसे को कारणों की जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News