Accident: बस और कार की जोरदार टक्कर, सामने आए लावारिस पशु के कारण हुआ हादसा

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 09:35 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बड़सर के गलूं में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया। रविवार देर शाम एक निजी बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन कार को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक बलवंत लदरौर से बंगाणा की तरफ जा रहे थे, जबकि बस ऊना से हमीरपुर की तरफ आ रही थी। गलूं नामक स्थान पर, कार के सामने अचानक एक लावारिस पशु आ गया। पशु को बचाने के चक्कर में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई पैदल यात्री नहीं था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही बड़सर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। कार चालक बलवंत ने बताया कि वह अपनी लेन में चल रहे थे, लेकिन अचानक पशु के आ जाने से यह हादसा हुआ। बड़सर के डीएसपी लालमन शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News