सड़क हादसा: बस-कार की जबरदस्त टक्कर में 2 घायल, चालक मौके से फरार(Video)

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 02:06 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर) : मनाली के नगर हंलाण सड़क मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। जहां एक बस और कार की टक्कर हो गई। जिसमें ईको गाड़ी में सवार 2 घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल भर्ती करवाया गया। जोकि रूमसू के रहने वाले बताए जा रहे है। जिनके नाम रघुवीर और दुर्गा देवी है।
PunjabKesari

बताया जा रहा हैं कि बस (एचपी 42वी,0216) और एचपी 34सी 8077 में टक्कर हुई। हादसा सुबह 9 बजे नगर-रूमसू के मार्ग पर हुआ। जबकि एचआरटीसी की बस रूमसू से नगर की और जा रही थी तो वहीं ईको गाड़ी नगर से रूमसू की जा रही थी। वहीं स्थानिय लोगों को कहना हैं कि बस चालक की गलती से हादसा पेश आया हैं। उन्होने बताया कि इस बस में स्कूली छात्र भी सफर करते है ऐसे में अगर ईको गाड़ी आगे नहीं आती तो बस कम से कम 300 फीट गहरी खाई में जा गिरती।
PunjabKesari

लोगों ने बताया कि बस चालक के असपताल पंहुचे पर गाड़ी चालक रफुचक्कर हो गया। उन्होंने प्रशासन व परिवहन मंत्री से मांग की हैं कि ऐसे चालक पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
PunjabKesari

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News