एचआरटीसी की ढली यूनिट में तैनात आरएम रिटायरमैंट से 3 दिन पहले सस्पैंड
punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 11:28 PM (IST)
शिमला (राजेश): एचआरटीसी शिमला के लोकल यूनिट ढली में तैनात आरएम को रिटायरमैंट से 3 दिन पहले निगम प्रबंधन ने सस्पैंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार ढली यूनिट में तैनात आरएम जो 31 मार्च को रिटायर होने वाले थे। उनकी रिटायरमैंट से पहले ही निगम प्रबंधन की ओर से उनके निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं। 28 मार्च को एचआरटीसी मुख्यालय से एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार की ओर से निलंबन के आदेश जारी किए गए।
निलंबन आदेशों में संस्पैंशन का कारण ईमानदारी से कर्तव्य का वहन न करना और ड्यूटी में लापरवाही बतरना बताया गया है। आर्डर में लिखा गया है कि 1 जनवरी, 2022 को एचआरटीसी मुख्यालय से बस (एचपी 03बी-6177) में 3 खिड़कियों में शीशे लगाए जाने थे लेकिन उन्होंने शीशे लगाने के बजाय उस बस में एल्यूमिनियम की शीटें लगवाईं। इसके कारण प्रबंधन को लोगों की अनावश्यक नाराजगी सहन करनी पड़ी। वहीं उनके इस कार्य से एचआरटीसी की छवि भी लोगों के बीच खराब हुई है। प्रबंधन की ओर से जारी आदेशों में यह भी कहा गया है कि लोकल यूनिट के आरएम का हैडक्वार्टर निलंबन अवधि तक एचआरटीसी परवाणु यूनिट रहेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

