मेरे ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव : वीरभद्र

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 08:40 PM (IST)

रिकांगपिओ : हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किन्नौर प्रवास के दौरान बताया कि हिमाचल प्रदेश के अंदर आगामी विधानसभा चुनाव मेरे ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा और पूरे बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी फिर से हिमाचल में सत्तासीन होगी। मुख्यमंत्री ने सरकार व संगठन के बीच चल रही तनातनी के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि सरकार व संगठन में कोई मतभेद नहीं है, सब कुछ ठीक है। आगामी विधानसभा चुनाव सरकार व संगठन सब मिलकर लड़ेंगे और भारी बहुमत से विजयी होंगे। 

जो हुआ है, उससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है। 
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुडिय़ा मामले पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि जो हुआ है, उससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है। इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज विपक्ष मुद्दाविहीन है, इसी लिए गुडिय़ा मामले को राजनीतिक मुद्दा बना कर आंदोलन कर प्रदेश के अंदर अशांति का माहौल बनाया जा रहा है परंतु जो भी प्रदेश के अंदर अंशाति का माहौल बनाने की कोशिश करेगा, उसका सख्ती के साथ सरकार दमन करेगी। उन्होंने बताया कि आज प्रदेशभर में एक समान विकास हुआ है, जिस कारण विपक्ष पूरी तरह से मुद्दाविहीन हो चुका है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News