Kangra: माैसम खराब हाेने पर नजदीकी केंद्र में परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों काे किया जाएगा मान्य : सचिव
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 09:18 PM (IST)
धर्मशाला (तिलक): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के लिए शिक्षा बोर्ड ने शैड्यूल जारी कर दिया है और साथ ही परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए भी शिक्षा बोर्ड पहले से ही योजना बना रहा है। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान अगर मौसम खराब होता है, तो अभ्यर्थियों को उनके नजदीकी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए मान्य किया जाएगा।
उन्हाेंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान अगर मौसम खराब होता है तो अभ्यर्थियों को उनके नजदीकी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए मान्य किया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाता है, तो उस अभ्यर्थी के लिए शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के बाद विशेष परीक्षा के आयोजन की भी योजना बना रहा है। हालांकि मौसम खराब होने के कारण परीक्षा देने से वंचित हुए अभ्यर्थियों को पुख्ता साक्ष्यों के साथ अपना आवेदन करना होगा, उसके बाद ही उसे विशेष परीक्षा देने के लिए अधिकृत कर दिया जाएगा। शिक्षा बोर्ड जल्द ही टैंटिव के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा की फाइनल डेटशीट जारी कर देगा।