Himachal: रिज मैदान पर मनाया जाएगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे अध्यक्षता
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 11:12 AM (IST)
शिमला (राक्टा): राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया जाएगा। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू उक्त समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, 7वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नंद लाल, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (आईटी) एवं नवाचार गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। समारोह प्रात: 11 बजे आरंभ होगा। इसके साथ ही सभी जिलों में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। सचिवालय सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में वीरवार को एक सर्कुलर जारी किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष कुल्लू में करेंगे समारोह की अध्यक्षता
इसके तहत विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया जिला कुल्लू में आयोजित होने वाले समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसी तरह विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार जिला लाहौल-स्पीति के केलांग, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी जिला किन्नौर के रिंकागपिओ, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जिला सिरमौर के नाहन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह बिलासपुर, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी सोलन और आयुष मंत्री यादविंदर गोमा कांगड़ा के धर्मशाला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
डिप्टी सीएम ऊना में करेंगे समारोह की अध्यक्षता
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल मंडी, कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार चम्बा और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान हमीरपुर में आयोजित होने वाले समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here