Mandi: 3 घरों पर गिरा आसमानी बिजली का कहर

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 09:11 PM (IST)

रिवालसर: रिवालसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत द्रव्यास के गांव छजवान खाबू में आसमानी बिजली गिरने से लोगों के घरों में काफी नुक्सान हुआ। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत द्रव्यास के गांव छजवान खाबू गांव में शुक्रवार प्रातः 10 बजे के करीब 3 घरों और एक मंदिर पर आसमानी बिजली गिर गई। घटना में मंदिर का कलश टूट गया तथा प्रताप चंद, खूबराम, मुरारी लाल, हेमराज के घरों में लगे बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए, तथा मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं। घटना से मकान मालिकों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News