हिमाचल के 2 बदमाशों को नोएडा पुलिस ने गोली मार कर किया काबू
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 07:16 PM (IST)

रिवालसर: चोरी मामले में फरार चल रहे रिवालसर क्षेत्र से संबंधित 2 आरोपी शातिर युवकों को नोएडा पुलिस ने एक मुठभेड़ में गोली मार कर काबू किया। घटना बीते बुधवार देर रात की बताई गई है। आरोपियों के कब्जे से तमंचा, नकदी, ज्वैलरी और बाइक बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान अनिल उर्फ अनु डाकघर रियूर उप तहसील रिवालसर जिला मंडी व करण शर्मा उर्फ गोपाल गांव गदवाहन डाकघर रिवालसर जिला मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार चोरी मामले में दोनों आरोपी हिमाचल से भाग कर नोएडा आए हुए थे तथा नोएडा के बरौल गांव में किराए के कमरे में रह रहे थे।
एडीसीपी नोएडा जोन सुमित कुमार ने बताया कि कोतवाली सैक्टर 49 पुलिस की टीम बीते बुधवार रात को सैक्टर 76 मैट्रो स्टेशन के पास चैकिंग कर रही थी और इसी दौरान दोनों बाइक सवार वहां से गुजरे। पुलिस ने जैसे ही उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों वहां से भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तब दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और दोनों घायल होकर गिर गए।