मंडी में प्रस्तावित एयरपोर्ट का आवश्यक भूमि सहित संशोधित मास्टर प्लान पेश
punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 11:19 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने मंडी में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का आवश्यक भूमि सहित संशोधित मास्टर प्लान प्रस्तुत किया है। इससे हवाई पट्टी (रनवे) के ओरिएंटेशन का निर्धारण और परामर्शकत्र्ता द्वारा ओएलएस चार्ट तैयार किया जा सकेगा। वह बुधवार को मंडी एयरपोर्ट के निर्माण के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि मंडी एयरपोर्ट की परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच एक संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाने पर भी विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस परियोजना के वित्त पोषण के लिए मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगी। उन्होंने कहा कि 15वें वित्तायोग ने इस बड़ी परियोजना के लिए 1000 करोड़ रुपए की सिफारिश की है।
कैट-आई लाइटिंग सिस्टम से रात्रि के समय भी विमानों का किया जा सकेगा संचालन
मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई पट्टी की दिशा में प्रमुख बदलाव के उपरांत अब यह एबी-320 प्रकार के हवाई जहाजों के संचालन के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे से वर्ष भर विमानों का संचालन संभव होगा और कैट-आई लाइटिंग सिस्टम से रात्रि के समय भी विमानों का संचालन किया जा सकेगा।
सरकार ने बेहतर कनैक्टीविटी पर किया फोकस
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने कनैक्टीविटी पर फोकस किया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि हिमाचल में एयर कनैक्टीविटी में सुधार किया जाए। इसके अलावा रोड व रेलवे कनैक्टीविटी में सुधार करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को मंडी एयरपोर्ट के निर्माण के संबंध में आयोजित बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एयर कनैक्टीविटी में सुधार लाने के लिए बड़ा एयरपोर्ट बनाए जाने की जरूरत है, जिसका निर्माण मंडी में प्रस्तावित है। इसके अलावा कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट का विस्तार भी किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

