रिटायर्ड सूबेदार की बेटी ने बढ़ाया मान, सेना में बनी Lieutenant

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2017 - 09:26 PM (IST)

बिलासपुर: सदर बिलासपुर उपमंडल की रेनू बाला सेना नर्सिंग सर्विस की परीक्षा पास कर लैफ्टिनैंट पद पर सेना अस्पताल बरेली में सेवाएं दे रही हैं। रेनू बाला के पिता दौलत राम सेना में मैकनाइज्ड इंफैंट्री बटालियन से सूबेदार रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि रेनू बाला की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर कंदरौर में हुई थी और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर से 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उसके उपरांत बी.एससी. नर्सिंग मास्टर्स इन पब्लिक हैल्थ की डिग्री बाबा फरीद विश्वविद्यालय पंजाब से की। 

देश की सेवा करना रेनू का सपना
दौलत राम ने बताया कि बेटी की इस सफलता को लेकर वह बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी बेटी रेनू का भी सपना था कि वह आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करे। रेनू बाला की इस सफलता को लेकर बिनौला पंचायत प्रतिनिधियों एवं लोगों ने सराहना की है। वहीं भूतपूर्व सैनिक ट्रक यूनियन बरमाणा के सूबेदार लेखराम, सीता राम, रमेश ठाकुर और बालक राम ने कहा कि रेनू बाला की सफलता बिनौला पंचायत के साथ जिला के लिए भी गर्व का विषय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News