नगर निगम के चुनावों के नतीजे राज्य में सत्ता बदलाव का स्पष्ट संकेत: मुकेश अग्निहोत्री

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 11:03 AM (IST)

ज्वालामुखी (स.ह.) : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि राज्य के चार नगर निगमों के चुनावों के नतीजे प्रदेश में सत्ता बदलाव का स्पष्ट संदेश हैं क्योंकि प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार के जन विरोधी फैसलों से तंग आ चुकी है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेकने के उपरांत पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कर्जा लेने के निर्णय को छोड़ कर अन्य सभी निर्णयों पर अपना नियंत्रण खो दिया है और भाजपा सरकार के सत्ता से बाहर होने तक राज्य पर कर्ज का बोझ बढ़ कर 85 हजार करोड़ हो जाएगा, जिसमें से 35 हजार करोड़ का कर्ज केवल मौजूदा भाजपा सरकार का ही होगा। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार बेझिझक कर्ज तो ले रही है, लेकिन इसे फिजूलखर्ची में बहाया जा रहा है क्योंकि राज्य में न तो विकास को कोई अता-पता है और न ही राज्य की देनदारियों को कम किया जा रहा है। उन्होंने कहा रोजमर्रा की प्रत्येक वस्तु की कीमत आसमान छू रही है जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है और इसकी एक झलक नगर निगम चुनावों में भी देखने को मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News