विशेष अंक सुधार की परीक्षा का परिणाम घोषित

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 11:36 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत दसवीं कक्षा की विशेष अंक सुधार की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कुल 6323 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 4416 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम पी.आर.सी., 304 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम पी.आर.एस. और 1543 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आर.एल.डी. रहा है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जिन परीक्षार्थियों ने पुर्नमूल्यांकनध्पुर्ननिरीक्षण हेतु आवेदन करना है, वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 12 नवम्बर तक 500 रुपए पुर्नमूल्यांकन हेतु व 400 रुपए पुर्ननिरीक्षण हेतु प्रति विषय की दर से शुल्क सहित आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन मान्य नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News