पोस्ट कोड 903 व 939 का परीक्षा परिणाम जल्द होगा घोषित, 377 जेओए (आईटी) पद पर होगी भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 10:59 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार की तरफ से भंग किए गए हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग हमीरपुर के तहत ली गई पोस्ट कोड 903 जेओए (आईटी) व 939 जेओए (आईटी) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके तहत पोस्ट कोड 903 में 82 व पोस्ट कोड 939 में 295 पदों पर भर्ती होगी। यानी कुल मिलाकर 377 जेओए (आईटी) पदों पर भर्ती होगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब कमेटी बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह एवं आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने भाग लिया।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पोस्ट कोड 903 में 5 व पोस्ट कोड 939 में 11 आरोपी हैं। ऐसे में सिर्फ 16 पदों को छोड़कर शेष के परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिश के बाद अब अंतिम मोहर मंत्रिमंडल लगाएगी। प्रधान सचिव (कार्मिक) व मंत्रिमंडलीय उप-समिति के सदस्य सचिव आर.डी.नजीम, सचिव विधि एसके लगवाल, एडीजी स्टेट विजीलैंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी, अध्यक्ष एपीआरसीए आरके परुथी, एसपी (एसआईयू) सतर्कता डाॅ. रमेश छाजटा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News