अंक सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित

punjabkesari.in Saturday, Nov 14, 2020 - 11:35 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत जमा-2 कक्षा की अंक सुधार की परीक्षा सितम्बर 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। कुल 850 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से 514 परीक्षार्थियों की परीक्षा परिणाम इंप्रूव हुआ। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 120 परीक्षार्थियों का परिणाम पी.आर.एस. रहा। जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण हेतु आवेदन करना है वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 27 नवम्बर तक 500 रुपए प्रति विषय पुर्नमूल्यांकन शुल्क व 400 रुपए प्रति विषय पुर्ननिरीक्षण हेतु शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं। कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन मान्य नहीं होंगे। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News