रोहली व कडूनाला में देर रात तक चला रैस्क्यू ऑप्रेशन, पुलिस ने 133 लोगों को सुरक्षित निकाला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 04:57 PM (IST)

मनाली/कुल्लू (ब्यूरो/संजीव): लाहौल-स्पीति पुलिस ने बीते सोमवार की रात रोहली के पास हुए हिमस्खलन व कडूनाला में भूस्खलन के चलते फंसे सभी 133 लोगों को रैस्क्यू कर लिया है। देर रात तक चले इस रैस्क्यू अभियान में 119 को तिंदी से उदयपुर जबकि 14 लोगों को रोहली सुरक्षित पहुंचाया। बता दें कि कडूनाला में हुए भूस्खलन से मार्ग रोहली से किलाड़ की ओर भी अवरुद्ध है, वहीं बीआरओ सड़क बहाली में जुटा हुआ है। मंगलवार देर शाम तक सड़क के बहाल होने की उम्मीद है।
PunjabKesari, Rescue Operation Image

सोमवार शाम को लोगों के फंसे होने का पता चलते ही लाहौल-स्पीति पुलिस ने रैस्क्यू अभियान शुरू किया। जिला की सीमावर्ती पुलिस चौकी तिंदी से बचाव दल पुलिस विभाग, सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों व स्थानीय लोगों के सहयोग के साथ बचाव कार्य के लिए रोहली व कडूनाला की ओर रवाना हुआ। रोहली से आगे कडूनाला की ओर फंसे हुए लोगों तक पैदल पहुंच कर बचाव कार्य किया। 7 वाहन जो कुल्लू से पांगी व 9 वाहन जो पांगी से कुल्लू की ओर जा रहे थे, उनमें कुल 119 यात्री (7 बच्चे व 43 महिलाएं भी शामिल) सवार थे, सभी को सुरक्षित तिंदी लाया गया जबकि 14 व्यक्ति रोहली के टैंट में सुरक्षित ठहराए।
PunjabKesari, Rescue Operation Image

इस बचाव कार्य में पुलिस चौकी तिंदी के आरक्षी सुरेंद्र कुमार, आरक्षी अंकुर चौणा, आरक्षी आनंद शर्मा ने स्थानीय लोगों राहुल, हिरदा राम, राजकुमार चालक सीमा सड़क संगठन निवासी तिंदी ने सराहनीय कार्य किया है। तिंदी के स्थानीय लोगों ने रैस्क्यू किए लोगों को अपने घरों में ठहराया। इस बचाव कार्य में उप पुलिस अधीक्षक हेमंत ठाकुर ने स्वयं उदयपुर जाकर बचाव कार्य का जायजा लिया व हर पल स्थिति पर नजर रखी। लाहौल-स्पीति पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने राहत कार्य में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व तिंदी की स्थानीय जनता के कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News