सुंदरनगर के हवाणी में मृत मिले पक्षियों की रिपोर्ट निगेटिव

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 04:37 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : पशुपालन विभाग द्वारा मंडी शहर और सुंदरनगर उपमंडल क हवाणी में मृत मिले 8 पक्षियों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। पशुपालन विभाग मंडी के उपनिदेशक डा. विशाल शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर के हवाणी में 4 कौवे और मंडी शहर के आसपास 4 काैवे के सैंपल जांच के लिए जालंधर लैब भेजे थे। इन सभी सैंपलों की रिपोर्ट लैब में जांच के बाद निगेटिव पाई गई है।
उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू की आशंका में मृत मिले पक्षियों के जो सैंपल जांच के लिए जालंधर लैब भेजे थे, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया के सैंपल जांच की रिपोर्ट लैब से बुधवार बाद दोपहर कार्यालय में आई है। इसमें जिला में बर्ड फ्लू का अभी तक कोई भी मामला होने की पुष्टि नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rajneesh Himalian

Related News