भोपाल से आई रिपोर्ट, बर्ड फ्लू की पुष्टि

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 07:43 PM (IST)

शिमला : देश के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलर्ट जारी होने के बाद पशुपालन विभाग ने राज्यों के सभी डीसी को इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं हिमाचल की पौंग झील में पक्षियों के मरने का सिलसिला अभी भी जारी है। सूत्रों की मानें तो आईवीआरआई बरेली की प्रयोगशाला में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है लेकिन इसे तब तक पुष्ट नहीं माना जाएगा, जब तक मध्य प्रदेश की भोपाल प्रयोगशाला की रिपोर्ट नहीं आ जाती। अब हालांकि भोपाल से भी रिपोर्ट आ गई है और उसमें भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। 
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले वन्य प्राणी विभाग ने पौंग झील में मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए जालंधर भेजे थे, जिन्हें जालंधर की प्रयोगशाला की सिफारिश पर भोपाल भेजा गया है। वहीं पौंग झील में एक रोज पहले तक 1,446 पक्षी मर गए हैं। इससे लोगों में भी हड़कंप मच गया है। स्थानीय प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और मछुआरों व अन्य लोगों को झील के आसपास न जाने की हिदायत दी है। पौंग झील में पिछले 5 दिनों से प्रवासी पक्षियों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो रही है। लिहाजा मछली के शिकार पर भी रोक लगा दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News