सिरमौर में धार्मिक पर्यटन को लगेंगे नए पंख (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 04:56 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला में कई ऐसे धार्मिक पर्यटन स्थल हैं जहां प्रतिदिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इन धार्मिक स्थलों में ना केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड दिल्ली और उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। बात अगर रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की तो यहां श्री रेणुका जी, शिरगुल स्थली चूड़धार, हरिपुरधार ऐसे धार्मिक पर्यटन स्थल जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। मगर यहां सुविधाओं की आज भी दरकार है।
PunjabKesari

यहां पहुंचने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं का कहना है कि सरकार को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। सड़कें खस्ता हाल में है। वहीं रहने के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं है ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार को यहां श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करनी चाहिए ताकि दूर से पहुंचे श्रद्धालु यहां ठहर सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि निश्चित तौर पर यह धार्मिक स्थल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं, मगर इनको विकसित नहीं किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यहां पहुंचने वाले पर्यटक यहां की हसीन वादियों को देख बेहद खुश हो जाते साथ ही यहां पर्यटकों के लिए कई मर्तबा बर्फ से लदी पहाड़ियां और बुरास से लदे जंगल भी आकर्षण का केंद्र रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News