APL परिवारों को राहत, अब डिपुओं में मिलेगा राशन का पूरा कोटा

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 10:06 AM (IST)

 

शिमला (राजेश): नए साल में सरकारी राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को राशन का पूरा कोटा मिलेगा। उपभोक्ताओं को नवम्बर माह की तरह ही 13 किलो आटा और 6 किलो चावल मिलेंगे। इससे पहले दिसम्बर माह में बर्फबारी से पहले जनजातीय क्षेत्रों में एक साथ 6 माह का राशन भेजने के लिए ए.पी.एल. उपभोक्ताओं को आधा किलो आटा और आधा किलो चावल कम कर दिए थे, लेकिन बाद में आटे में कटौती न कर सिर्फ चावल में ही कटौती की थी। जानकारी के अनुसार इस माह डिपुओं में राशन को लेकर पूरे परमिट भी काट दिए हैं। इसमें 3 दालें, चावल, आटा, तेल, रिफाइंड व नमक सभी शामिल हैं। 

च्वाइस की दाल मिलने की भी संभावना

इस बार डिपुओं में राशन उपभोक्ताओं को च्वाइस व पूरी दालें मिलने की भी संभावना है। दिसम्बर माह में प्रदेश सहित जिला शिमला में किन्हीं डिपुओं में 2 तो किन्हीं में 3 दालें मिली थीं, जबकि विभाग द्वारा च्वाइस की दाल लेने के लिए 4 दालें उपलब्ध करवाई जाती हैं, जिसमें 3 दालें च्वाइस की ले सकते हैं। इस बार संभावना है कि 4 दालें डिपुओं में पहुंचें। दिसम्बर माह में मलका, चना दाल और माह दाल ही डिपुओं में पहुंची थी। ऐसे में उपभोक्ताओं के पास च्वाइस के लिए भी कुछ नहीं था। इस बार संभावना है कि मूंगी, मलका, चना दाल व माह चारों दालें डिपुओं में पहुंचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News