Chamba: मिंजर मेले के बाद चौगान में छोड़ी गंदगी, जवानों को दुर्गंध के बीच करनी पड़ी परेड की रिहर्सल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 05:10 PM (IST)
चम्बा (रणवीर): चम्बा के ऐतिहासिक मिंजर मेले की समाप्ति के बाद शहर के सभी चौगान में गंदगी का अंबार लग गया है। प्रशासन द्वारा मेले के बाद खरीददारी की अवधि को बढ़ाने के बाद सफाई के प्रयासों में नाकामी सामने आई है। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व आयोजित परेड की रिहर्सल के दौरान पुलिस, वन विभाग, गृहरक्षक, काॅलेज के एनसीसी कैडेट्स समेत स्कूली बच्चों को इस गंदगी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।
चौगान में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यातिथि के बैठने के लिए बनाए गए मंच के पीछे मेले के दौरान छोड़ी गई गंदगी और खाद्य पदार्थों के अवशेषों से बदबू फैली हुई थी। परेड के दौरान उड़ते कागज और लिफाफों के टुकड़ों ने रिहर्सल को प्रभावित किया। इस दौरान पुलिस की टीम को कूड़ा हटाने के लिए कार्य करना पड़ा ताकि रिहर्सल सही ढंग से हो सके। इस परिस्थिति को देखते हुए पुलिस अधिकारियों की सूचना पर एसडीएम अरुण कुमार मौके पर पहुंचे और तुरंत सफाई के आदेश दिए ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कोई समस्या न हो। चौगान में गंदगी फैला रहे एक व्यापारी को भी फटकार लगाई गई और उसे चौगान को खाली करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा मिंजर मेले के दौरान 10 दिन पहले आयोजित दंगल के लिए इस्तेमाल की गई रेत को भी नहीं हटाया गया था, जिससे परेड रिहर्सल में बाधा उत्पन्न हुई। प्रशासनिक अधिकारियों की सूचनाओं पर नगर परिषद की टीम ने तुरंत रेत को हटाकर रिहर्सल को सुचारू रूप से पूरा किया। एसडीएम अरुण कुमार ने बताया कि चौगान में सफाई के सभी कार्यों को स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समारोह के दौरान कोई परेशानी न हो।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here