Solan: नालागढ़ में नहीं हो पा रही नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 05:14 PM (IST)
नालागढ़ (सतविन्द्र): औद्योगिक क्षेत्र में आरएलए के तहत नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रही है। बड़ी संख्या में वाहन चालक नंबर लगने का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन के पास आर सीरिज में कोई नंबर नहीं बचा है। वाहन संचालकों का कहना है कि 26 जनवरी को आर सीरीज समाप्त हो गई थी। आरएलए में फीस जमा होने से अब वाहन चालक आरटीओ कार्यालय से भी नंबर नहीं ले पा रहे हैं।
कुछ वाहन संचालक च्वाइस का नंबर लेते हैं। जिसके लिए मोटी रकम देनी पड़ती है। वाहन चालक विकास सैणी, अमर दास, विरेंद्र कुमार, परमजीत जोली, बलजीत सिंह ने बताया कि नालागढ़ आरएलए में आर सीरीज समाप्त हुए 9 दिन हो गए हैं। यहां पर प्रतिदिन 30 से 40 नए वाहन पंजीकृत होते हैं। नई सीरीज न खुल पाने से लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है। नई सीरीज शुरू न होने से उनके ट्रक बिना काम से खड़े हैं। सरकार की लेटलतीफी के चलते उल्टा सरकार को आर्थिक नुक्सान हो रहा है। परिवहन विभाग के निदेशक डीसी नेगी का कहना है कि मामला संज्ञान में है।
इसके लिए सरकार की स्वीकृति लेनी जरूरी होती है। स्वीकृति के लिए परिवहन मंत्री के कार्यालय में फाइल भेजी है। मंत्री के टूअर पर होने से अभी तक इस पर साइन नहीं हुए हैं। एक-दो दिन के भीतर इसे स्वीकृति मिल जाएगी। स्वीकृति मिलते ही नई सीरीज चालू कर दी जाएगी।