COVID-19 : हिमाचल के इन 5 जिलों में Red Zone चिन्हित, आवागमन पर रहेगी पूर्ण पाबंदी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 11:09 PM (IST)

Corona In HP : कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए हिमाचल को 6 हिस्सों में बांटा जाएगा। इनमें मुख्यत: रैड, ऑरैंज और ग्रीन जोन बनेंगे। ऑरैंज जोन को 4 इंटर-जोन में बांटा जाएगा। प्रधानमंत्री के ऐलान के मुताबिक यदि नए मामले नहीं आए तो 20 अप्रैल के बाद राज्य सरकार ग्रीन और ऑरैंज जोन में कुछ ढील दे सकती है जबकि रैड जोन में मौजूदा समय की तरह पाबंदियां रहेंगी। फिलहाल 20 अप्रैल को फिर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्लान को रिव्यू करेंगे। उसमें ढील को लेकर फैसला लिया जाएगा।

रैड जोन के साथ लगते क्षेत्र व जिला ऑरैंज जोन में

फिलहाल रैड जोन में सोलन, कांगड़ा, चम्बा, सिरमौर और ऊना जिला के कुछेक क्षेत्र शामिल हैं। रैड जोन के साथ लगते क्षेत्रों व जिला को ऑरैंज जोन में शामिल किया जाएगा। ऑरैंज जोन में मुख्यत: चम्बा, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और ऊना जिला के क्षेत्र शामिल किए गए हैं। ग्रीन जोन में शिमला, किन्नौर, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति जिला शामिल होंगे। इन जिला में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) का एक भी मरीज नहीं आया है।

हिमाचल प्रदेश के रैड जोन क्षेत्र (Red Zone Areas In Himachal Pradesh) 

जिला चम्बा: चम्बा के अंतर्गत आते बरौर, कैला, पलयूर, पलूही, परौथा, रजिंडू, साहो पधर, सिल्लाघराट, कीड़ी, सराहन, गुवाड़ और अठलुई व  चुराह के भंजराडू, तीसा-1, तीसा-2, गडफ़री, खजुआ, जुंगरा, लेसूई और थल्ली तथा सलूणी का भांदल, किहार, डांड, किलाड़, डियूर, कंधवारा और सनूंह शामिल है।

जिला कांगड़ा: जिला कांगड़ा के अंतर्गत धर्मशाला में मैक्लोडगंज, भागसूनाग, फरसेटगंज और धर्मकोट तथा इंदौरा के गंगथ बाजार से चारों ओर 3 किलोमीटर क्षेत्र शामिल है।

ऊना जिला: ऊना जिला के अंतर्गत अम्ब उपमंडल की ग्राम पंचायतें कुठेड़ा खैरला, सिद्ध चलेहड़, पंजोआ लडोली, कटौहड़ खुर्द, गगरेट उपमंडल की ग्राम पंचायत रामनगर का कमाली गांव (नकड़ोह) तथा बंगाणा उपमंडल की चौकीमन्यार ग्राम पंचायत शामिल है।

सोलन जिला: सोलन जिला के अंतर्गत बद्दी-बरोटीवाला में नालागढ़ विकास प्राधिकरण के तहत 41 ग्राम पंचायतें कालूझिंडा, मंथाला, सूरजपुर, बरोटीवाला, भटोलीकलां, गुल्लरवाला, लेही, संडोली, मलपुर, थाना, किश्रपुरा, ढेला, लोधीमाजरा, नंदपुर, मानपुरा सनेड़, खेड़ा, किरपालपुर, राजपुरा, मंझोली, पलासीकलां, ढांग निहली, माजरा, रडियाली, भाटियां, गोलजमाला, भोगपुर, दभोटा, नवांग्राम, पंजैहरा, बगलैहड़, जगतपुर, जोघों, कश्मीरपुर, बरूना, करसोली, बैरछा, मस्तानपुर, घोलोवाल, खिल्लीयां तथा बघेरी पंचायत जबकि नगर परिषद परवाणु का पूरा क्षेत्र तथा कसौली तहसील की ग्राम पंचायत जंगेशु एवं टकसाल शामिल है।

सिरमौर जिला: सिरमौर जिला के अंतगत पांवटा के तहत माजरा, मिश्रवाला, पुरुवाला, पिपलीवाला, हरिपुरखोल तथा पलहोड़ी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News