Earthquake: फिर कांपी हिमाचल की धरती, भूकंप के झटके हुए महसूस
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 06:46 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप शाम 5:14 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर नीचे मापा गया। हालांकि, इन झटकों से अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
हिमाचल प्रदेश की जियोग्राफिकल कंडीशन के हिसाब से देखें तो भूकंप सिस्मिक जोन चार और पांच में आता है। मंडी, चंबा, कांगड़ा, लाहौल और कुल्लू भूकंप के मामले में अति संवेदनशील क्षेत्र में शामिल हैं. वहीं, सर्दियों के मौसम में यह खतरा और बढ़ जाता है।
सर्दियों के मौसम में, जब तापमान गिरता है और बर्फबारी बढ़ती है, तो भूकंप का खतरा और भी बढ़ जाता है। ऐसे समय में लोगों को सतर्क रहने और आपातकालीन तैयारियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी जाती है।
भूकंप का ऐतिहासिक परिदृश्य
हिमाचल प्रदेश में हर साल औसतन 20-30 भूकंप दर्ज किए जाते हैं। 1905 में कांगड़ा में आए विनाशकारी भूकंप ने तबाही मचाई थी। यह घटना आज भी हिमाचलवासियों के लिए एक चेतावनी की तरह है।