Job Alert! युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर होगी भर्ती
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 05:21 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर): करसोग क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक बड़ा अवसर सामने आया है। एसआईएस सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 नियमित पदों को भरने के लिए एक भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। यह भर्ती प्रक्रिया 10 अक्तूबर को उपरोजगार कार्यालय करसोग में आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी उपरोजगार अधिकारी रोहित गुप्ता ने बताया कि यह भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन के साथ-साथ अन्य सरकारी लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास रखी गई है। आवेदक की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शारीरिक मापदंडों के अनुसार उम्मीदवार की लंबाई 168 सैंटीमीटर और वजन 55 से 95 किलोग्राम के बीच होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को उनकी ड्यूटी के घंटों के अनुसार 17500 से लेकर 22000 रुपए प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्हें ईपीएफ, ईएसआई बीमा और पैशन जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।
इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्तूबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 02 बजे के बीच उपरोजगार कार्यालय करसोग जिला मंडी में सीधे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने साथ सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रिज्यूम और रोजगार पंजीकरण पत्र लाना होगा। रोहित गुप्ता ने स्पष्ट किया कि साक्षात्कार के लिए आने वाले किसी भी आवेदक को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।