मंडी में 14 शिक्षकों की भर्ती पर 481 अभ्यर्थियों ने आजमाया अपना भाग्य

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 09:42 AM (IST)

मंडी : प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा उपनिदेशक कार्यालय मंडी में 14 शारीरिक शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती के लिए काऊंसलिंग की गई। इस दौरान मंडी जिला से करीब 481 अभ्यर्थियों ने नौकरी के लिए भाग्य आजमाया। विभाग के अधीक्षक ग्रेड-1 संतोष भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा काऊंसलिंग की गई। इस दौरान गठित कमेटी द्वारा समस्तअभ्यर्थियों के शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल व सत्यापित प्रतियां चैक कीं। विभाग जल्द ही बैचवाइज आधार पर रिपोर्ट तैयार कर चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी करेगा। बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी जिला में करीब 16 पदों पर बैचवाइज आधार पर शारीरिक शिक्षकों के पद भरने जा रहा है, जिसमें 2 पद दिव्यांग श्रेणी वर्ग से और 14 पद शामिल हैं।

विभाग शारीरिक शिक्षकोंं की काऊंसलिंग में सामान्य श्रेणी के कुल 5 पद वर्ष 2000 तक, सामान्य बी.पी.एल. के 2 पद वर्ष 2004, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित व अनारक्षित का 1 पद वर्ष 2018 तक, अनुसूचित जाति के 2 पद वर्ष 2002 तक, अनुसूचित जाति बी.पी.एल. का 1 पद वर्ष 2003 तक और अन्य पिछड़ा वर्ग के 3 पद वर्ष 2002 तक भरेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News