सेब व मटर की फसलों को मंडी तक पहुंचाने के लिए निगुलसरी में रज्जूमार्ग स्थापित

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 11:28 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): राजस्व बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 की बहाली तक सेब और मटर की फसलों को मंडी तक पहुंचाने के लिए निगुलसरी में रज्जू-मार्ग स्थापित किया गया है, जिसमें जिला के किसानों व बागवानों की सभी प्रकार की फसलों को नि:शुल्क भेजा जाएगा।  उन्होंने जिला किन्नौर के लोगों तक सब्जी, दूध, अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थ इत्यादि सभी दैनिक उपयोग की वस्तुओं को पहुंचाने के लिए अधिकारियों को वस्तुओं की ढुलाई करवाने के निर्देश दिए ताकि जिला के लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने अवरुद्ध मार्ग की बहाली में मशीनरी व तकनीकी सहयोग के लिए पटेल कंपनी, भारतीय सेना, सतलुज जल विद्युत निगम लिमेटिड, जे.एस.डब्लयू, शोरंग परियोजनाएं व अन्य ठेकेदारों का आभार व्यक्त किया। राजस्व मंत्री ने कहा कि जिला में सेब व मटर की फसलों का सीजन चालू है तथा ऐसे में सड़क को शीघ्र बहाल करना अति आवश्यक है। जगत नेगी सोमवार को भावानगर में  जिला किन्नौर में भारी बारिश व बाढ़ से हुए नुकसान की राहत एवं पुनर्वास कार्य की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला के निगुलसरी में पहाड़ के दरकने से लगभग 400 मीटर तक अवरूद्ध हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 की बहाली कार्य की समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की।

शेष 100 मीटर 2 दिन में बहाल होने की उम्मीद
बैठक में बताया गया कि निगुलसरी में अवरूद्ध हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 की बहाली के लिए 40 श्रमिकों की तैनाती की गई है, जिसमें 35 निजी ठेकेदार के तथा 5 राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के श्रमिक शामिल हैं। बैठक में बताया गया कि लगभग 400 मीटर तक अवरूद्ध हुई सड़क में से लगभग 300 मीटर सड़क को बहाल कर लिया गया है तथा बची हुई 100 मीटर सड़क की बहाली का कार्य प्रगति पर है जिसे लगभग 2 दिन में पूर्ण कर लिया जाएगा। दरअसल 100 मीटर के इस हिस्से में चट्टान है जिसे तोडऩे में वक्त लग रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News