यहां खुल रही शिक्षा के बड़े दावों की पोल, उधारी के भवन में चल रहा रे डिग्री कॉलेज

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 03:26 PM (IST)

बडूखर: प्रदेश सरकार यूं तो शिक्षा के क्षेत्र में बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन इसकी पोल डिग्री कॉलेज रे में खुल रही है। वर्तमान समय में डिग्री कॉलेज रे के लिए राजकीय उच्च पाठशाला रे से उधारी के 3 कमरे लिए हैं, जिसमें छात्रों की क्लासें लगती हैं और शाहनहर विभाग से उधारी के भवन में प्रिंसीपल का कार्यालय चल रहा है। वर्तमान समय में 170 छात्राएं और 37 छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए रे कॉलेज में आ रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि जब कॉलेज में एक सैम का लैक्चर चलता है तो दूसरे सैम के बच्चों को बाहर बरामदे या धूप में बैठ कर समय निकालना पड़ता है। इससे कॉलेज के छात्रों में प्रदेश सरकार के प्रति भारी रोष है।


अब तक शुरू नहीं हुआ भवन का निर्माण कार्य
क्षेत्र के वुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि पूर्व में रही कांग्रेस सरकार ने डिग्री कॉलेज रे का शिलान्यास भी कर दिया है तथा काफी समय बीत जाने के बाद अब तक भवन का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। इसके चलते बच्चों के अभिभावकों ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही कॉलेज के भवन का निर्माण करवाकर छात्रों को इस समस्या से निजात दिलवाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News