HP State Co-operative Bank Shimla को RBI ने लगाया 40 लाख रुपए जुर्माना, जानिए क्याें उठाया कदम
punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 04:50 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शिमला को 40 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। यह पैनल्टी आरबीआई ने बैंक पर नाबार्ड के नियामक निर्देशों का पालन न करने पर लगाई है। रिजर्व बैंक ने नाबार्ड के धोखाधड़ी से जुड़े मामलों की निगरानी और रिपोर्टिंग के दिशा-निर्देशों की समीक्षा की है। इस दौरान आरबीआई ने पाया कि राज्य सहकारी बैंक द्वारा नाबार्ड की धोखाधड़ी से जुड़े मामलों की गाइडलाइन की अनुपालना नहीं की गई, जिस पर रिजर्व बैंक ने राज्य सहकारी बैंक पर पैनल्टी लगाई है। नाबार्ड की गाइडलाइन के तहत फ्रॉड यानि धोखाधड़ी के मामलों का संबंधित बैंक को 3 सप्ताह के भीतर इंश्योर पोर्टल पर रिपोर्ट करना होता है लेकिन राज्य सहकारी बैंक की ओर से पोर्टल पर तय समय के भीतर रिपोर्ट नहीं किया गया है। इसके चलते आरबीआई ने यह कदम उठाया है।
बताया जा रहा है कि यह फ्रॉड केस 2013 से लेकर 2017 के बीच के हैं, जिनकी रिपोर्ट पोर्टल पर बैंक की ओर से नहीं डाली गई है। हालंाकि बैंक का कहना है कि धोखाधड़ी के मामलों पर बैंक की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं और ग्राहकों से रिकवरी की गई है। कई मामलों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है, साथ ही इन मामलों में जो भी कर्मचारी व अन्य लोग संलिप्त पाए गए हैं, बैंक की ओर से उन्हें नौकरी से भी निकाला गया है।
राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक पंकज ललित ने कहा कि नाबार्ड की गाइडलाइन के तहत फ्रॉड केस की रिपोर्ट 3 सप्ताह के भीतर इंश्योर पोर्टल पर संबंधित बैंक को रिपोर्ट करनी होती है, यह एक अनिवार्य घटक है। राज्य सहकारी बैंक की ओर से पोर्टल पर रिपोर्ट नहीं की गई है। इस पर रिजर्व बैंक की ओर से 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि धोखाधड़ी के मामलों का निपटारा किया जा रहा है। रिकवरी प्रक्रिया भी की जा रही है तथा बैंक की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया

मैंने इसे खत्म कर दिया है, आओ और ले जाओ...'', 8 माह की गर्भवती पत्नी की हत्या कर ससुराल में किया फोन

Recommended News

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं का आभार व्यक्त किया

Janmashtami 2022: इस दिन जरूर घर लाएं ये चीज़, रूके हुए कार्य होंगे पूरे

सीसीआई ने अडाणी समूह को एसीसी लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण की मंजूरी दी