कुल्लू में शर्मनाक घटना, शादी का झांसा देकर नाबालिग से की दरिंदगी
punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 02:19 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में एक नाबालिक के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। मामला कुल्लू जिले के आनी का है। जहां एक युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपना शिकार बनाया है जिसके बाद आरोपी फरार है। इस मामले की शिकायत आनी थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने नाबालिग के भाई और उसकी बुआ की शिकायत पर मामला POCSO Act के तहत दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक बालीचौकी का निवासी है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।