राणा अब सुजानपुर में सेनेटाइजर व मास्क के साथ बांट रहे हैं फ्रूट-जूस

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 05:05 PM (IST)

सुजानपुर : सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश ने बताया कि अब कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा मास्क सेनेटाइजर के साथ क्षेत्र की जनता को फ्रूट-जूस भी मुहैया करवा रहे हैं। इसी कड़ी में 27 मई बुधवार को विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत डेरा, सुजानपुर, दाड़ला, करोट के साथ बडेईं, करोट बाजार, लौंगणी, निहारी, चबुतरा बाजार आदि क्षेत्रों का दौरा जूस व सेनेटाइजर बांटते हुए किया।
PunjabKesari
विधायक लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि वह अपने-अपने घरों में संयमित व सुरक्षित रहें व लॉकडाउन के अनुशासन का पालन करें। कैप्टन ज्योति प्रकाश ने जानकारी दी कि अब विधायक ने अपने स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों को सेनेटाइज्इड करने का फैसला लिया है। जिस पर तत्काल प्रभाव से अमल करते हुए समर्थकों ने टपरे ग्राम पंचायत की सेनेटाइजेशन से शुरुआत कर दी है। टपरे ग्राम पंचायत के प्रधान रजनीश ने राणा के इस कदम का आभार व धन्यवाद प्रकट किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Related News