Shimla: लुहरी हाइड्रो प्रोजैक्ट प्रभावितों का इन मांगों को लेकर रामपुर में प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 06:14 PM (IST)

रामपुर बुशहर (संतोष): हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजैक्ट 210 मैगवाट के प्रभावित पंचायत के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को रामपुर में उपमंडलाधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में ग्राम पंचायत देलठ, नीरथ, करंगला, बडाच के किसान शामिल हुए। इस दौरान प्रदर्शन को किसान सभा के अध्यक्ष कृष्णा राणा, प्रेम चौहान व रंजीत ने संबोधित करते हुई कहा कि इन पंचायतों के किसान पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। कई बार प्रशासन को मांग पत्र भी दिया है।

इन मांगों पर 9 मई 2024 को एक लिखित समझौता भी हुआ था लेकिन खेद की बात है कि 4 महीने बीतने को हैं परन्तु अभी तक प्रशासन ने बडाच व कारंगला पंचायत का अभी तक कोई सर्वे नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को लेकर कई बार प्रशासन के साथ बैठक में सहमति बनी परंतु प्रशासन द्वारा फिर भी धूल से जो फसलों का नुक्सान हुआ है उसका सर्वे नहीं किया जा रहा है और न ही मकानों में आई दरारों का मूल्यांकन किया गया है। नेताओं ने चेताया की यदि समय रहते प्रशासन इन मांगों को पूरा नहीं करता तो आने वाले समय में किसान सभा एक उग्र आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News