Shimla: 6.13 ग्राम चिट्टे के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 04:35 PM (IST)

रामपुर बुशहर (संतोष): पुलिस थाना रामपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक युवक से 6.13 ग्राम चिट्टा बरामद करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी की पहचान साहिल (22) पुत्र पदम लाल निवासी गांव व डाकघर बरी तहसील निचार जिला किन्नौर के रूप में हुई है। पुष्टि करते हुए उपमंडलीय पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि इसी अभियोग के अन्वेषण की निरंतरता में इस अभियोग से जुड़े चार अन्य आरोपियों राकेश कुमार (43), मनमोहन सिंह (34), दीपक (28) व राकेश (32) पुत्र शिरी शशि राम निवासी गांव डकोलड़ डाकघर शिंगला तहसील रामपुर को बीते दिन गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी जांच की जा रही है।