Shimla: पुलिस की होम स्टे में दबिश, चिट्टे और नकदी के साथ पंजाब के 2 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 03:06 PM (IST)

शिमला (संतोष): शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजाब के 2 युवकों को चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस इसे नशा बेचकर कमाई हुई राशि के रूप में मान रही है। पुलिस के अनुसार उक्त दोनों आरोपी छोटा शिमला के एक होमस्टे में रुके हुए थे। मामले की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम जब गश्त कर रही थी तो गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि मेहली-जुन्गा रोड स्थित एक होम स्टे में पंजाब के फरीदकोट निवासी 2 युवक ठहरे हुए हैं और इनके तार चिट्टे की तस्करी से जुड़े हो सकते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने होम स्टे में दबिश दी और दोनों को 4.32 ग्राम चिट्टे और 35700 रुपए की नकद के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है तथा उन्हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here