Shimla: रावीं गांव में मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान​

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 11:49 AM (IST)

​​​​​​रामपुर बुशहर (नोगल): उपमंडल रामपुर की उप-तहसील सराहन के बौंडा पंचायत के अतंर्गत रावीं गांव में रात एक मकान में अचानक लग गई। एकाएक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, इससे पूरा मकान जलकर राख हो गया। इस घटना में पांच कमरों सहित सारा सामान नष्ट हो गया, जिससे मकान मालिक को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब नौ बजे रावीं निवासी अजीत कुमार के मकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने जब घर से उठती हुई आग की लपटें देखीं तो तुरंत सहायता के लिए दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों ने स्प्रे पंपों का उपयोग कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि वे मकान को बचा नहीं सके।

आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस चौकी सराहन को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय निवासियों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की। इसके अलावा, अग्निशमन विभाग का वाहन भी घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन जब तक दमकल दल पहुंचा, तब तक मकान पूरी तरह जल चुका था।

घटना में अजीत कुमार के पांच कमरों का मकान पूरी तरह नष्ट हो गया। मकान में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया, जिससे उन्हें लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को उचित राहत देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News